तुमसर : गत सप्ताह जिले के साथ ही राज्य की सुर्खियों में रहे 5 करोड़ की बैंक हेराफेरी मामले में बैंक मैनेजर समेत 5 लोगों की 3 दिन के लिए पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई है. वहीं 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जिन आरोपियों को पुलिस कस्टडी सुनाई गई है, उनमें एक्सिस बैंक के मैनेजर गौरीशंकर बावनकुले, उत्तराखंड के विनीत कक्कड़, गोंदिया के शुभम नागदेवे, रायपुर के चंद्रशेखर ढाबू, दिल्ली के जितेंद्र शर्मा का समावेश है. इसके अलावा तामसवाडी निवासी विशाल ठाकरे, गोंदिया के राजा खोबरागड़े, मिलिंद रामटेके, शुभम रंगारी, रायपुर के सागर मुल्तानी एवं तुमसर के जगदीश काटकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.