ये प्रयागराज हैः अन्न सेवा में किया योगदान
मुंबई : देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ में स्नान किया. उनके साथ उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश और श्लोका, अनंत और राधिका, तथा पोते-पोती पृथ्वी और वेदा भी प्रयागराज पहुंचे. संगम में डुबकी लगाने के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना की. अंबानी परिवार ने परमार्थ निकेतन आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालकों और तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी और उन्हें भोजन भी परोसा। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कुंभमेले में अन्न सेवा और सुरक्षा प्रदान की जा रही है.