कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शायद एक ऐसी दुनिया में रहती हैं, जहां महंगाई और बेरोजगारी का कोई असर नहीं होता। प्रियंका गांधी का यह बयान वित्त मंत्री के उस बयान के संदर्भ में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर है और महंगाई को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट के पीछे घरेलू और वैश्विक कई कारण हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई अंकों में थी, जबकि वर्तमान में ऐसा नहीं है। उनका यह बयान महंगाई और बेरोजगारी को लेकर उठते सवालों का जवाब था, लेकिन प्रियंका गांधी ने इसे सीधे तौर पर खारिज कर दिया।
प्रियंका ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “मैं नहीं जानती कि वह (वित्त मंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, महंगाई नहीं बढ़ी है, लेकिन क्या वह आम जनता की परेशानियों को समझती हैं?” प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि देश की वास्तविक स्थिति से वित्त मंत्री पूरी तरह अनजान हैं।

प्रियंका गांधी का यह बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा गया है, क्योंकि विपक्ष लगातार सरकार से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सवाल उठा रहा है। उनका कहना है कि आम आदमी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि सरकार इन्हें नकार रही है।पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं वित्त मंत्री