नाशिक : पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में नाशिक के देवलाली तोपखाना केंद्र से दो जवानों को गिरफ्तार किया है. दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे अपने गृहनगर पटियाला में थे. दोनों आर्टिलरी सेंटर में मौजूद हथियारों की जानकारी और सैन्य शिविरों के नक्शे वाट्सएप के जरिए पाकिस्तान भेजते थे. जांच में पता चला कि आरोपी संदीप सिंह 2015 में सेना में भर्ती हुआ था. पटियाला के सरदूलगढ़ का रहने वाला संदीप अपने साथियों के साथ मिलकर देश की कई सैनिक छावनियों की जानकारी एकत्र करके वाट्सएप के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा था. पुलिस ने आरोपी के तीनों मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि संदीप सिंह पिछले दो साल में नाशिक, जम्मू, पंजाब की कई सैनिक छावनियों की तस्वीरें, हथियारों की डिटेल्स और अफसरों की तैनाती को लेकर आईएसआई को भेज चुका है. इससे पहले पुलिस नाशिक छावनी में तैनात कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है.