साकोली : कुछ समय पहले लाखनी और पालांदूर साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरों को पकड़कर जनता ने पुलिस के हवाले किया था. अब उसी घटना की छाया साकोली/सेंदूरवाफा साप्ताहिक बाजार तक पहुंच गई है. चोरों ने कुल 10 स्मार्टफोन चोरी कर लिए हैं. फोन मालिकों ने तुरंत साकोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस निरीक्षक एम. पी. आचरेकर ने तुरंत स्मार्टफोन लोकेशन ट्रेसर के जरिए जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने पुलिस टीम को अलर्ट कर कार्रवाई करने की सूचना दी है. साकोली/सेंदूरवाफा में हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार में शाम के दौरान हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं और यहीं भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने 10 स्मार्टफोन चुरा लिए. चोरी किए गए फोन के मालिकों में शेषराव नत्थु मडावी (बिरसामुंडा चौक, सेंदूरवाफा), यशवंत भास्कर भेंडारकर, निलकंठ चुटे (पंचशील वार्ड, साकोली), डुनेश्वरी संतोष टिचकुले (सेंदूरवाफा) और अन्य छह लोग शामिल हैं. इन सभी के स्मार्टफोन चोरी की शिकायत साकोली पुलिस थाने में की गई. शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक एम. पी. आचरेकर ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को लोकेशन ट्रेसर के माध्यम से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पिछले पुलिस निरीक्षक राजेश थोरात और जितेंद्र बोरकर के कार्यकाल के दौरान भी विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 18 मोबाइल फोन लोकेशन ट्रेसर से खोजकर फोन के मालिकों को सौंपे गए थे.