मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार को अचानक बीजेपी और शिवसेना उद्धव ठाकरे के बीच जमी बर्फ पिघलती नजर आई. वैलेंटाइन के इस मौसम में सीएम देवेंद्र फडणवीस और ठाकरे घराने के बीच नजदीकी और बढ़ी. सुबह फडणवीस मनसे के मुखिया राज ठाकरे के घर ब्रेकफास्ट पर पहुंचे तो शाम होते-होते युति से ब्रेकअप लेने वाले उद्धव ठाकरे के तीन करीबी नेताओं ने सीएम से मुलाकात की. राज की भेंट को सीएम ने गैर राजनीतिक बताया, लेकिन उद्धव के विशेष दूत मिलिंद नार्वेकर, सुभाष देसाई व अंबादास दानवे ने कॉफी पीते-पीते क्या चर्चा की? यह रहस्य बना हुआ है. कुछ विशेषज्ञ इसे चाय की प्याली में तूफान बता रहे हैं.