खंडवा : सेंट्रल रेलवे के खंडवा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक डबल डेकर ट्रेन एक बड़े हादसे की शिकार होते-होते बाल-बाल बच गई. दरअसल, रास्ता भटककर डबल डेकर ट्रेन गलत ट्रैक पर दौड़ रही थी. हैरत की बात यह रही कि कुल 147 किमी तक गलत ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन को 18 स्टेशनों पर तैनात रेलवे के कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक खंडवा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई डबल डेकर मालगाड़ी थोड़ी दूर चलने के बाद रास्ता भटककर पहुंच गई. गनीमत रही कि ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा कोई अनहोनी की संभावना थी. यह डबल डेकर मालगाड़ी भुसावल स्टेशन से ही गलत ट्रेक पर चलते हुए खंडवा यार्ड तक पहुंच गई थी.