22,565.38 करोड़ रुपए संपत्ति कर बकाया
मुंबई: आय और खर्च की खाई पाटने की जद्दोजहद कर रहे बीएमसी प्रशासन के सामने प्रॉपर्टी टैक्स वसूली सबसे बड़ी चुनौती खड़ी है. प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया 22,565.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. चुंगी बंद होने के बाद मुंबई मनपा की संपत्ति कर अब आय का मुख्य स्रोत है. नई कर प्रणाली से उत्पन्न भ्रम, टैक्स बकाया, लंबित मामले और टैक्स भुगतान में देरी जैसे कारणों से मनपा को संपत्ति कर संकलन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रॉपर्टी टैक्स के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पर बीएमसी प्रशासन अमल कर रहा है.
टैक्स संग्रह का लक्ष्य 6200 करोड़
कर दाताओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26 फरवरी 2024 तक संपत्ति कर भुगतान करने का समय दिया गया था. इन भुगतानों की तारीख 25 मई 2024 तक बढ़ाई गई थी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4500 करोड़ रुपए टैक्स संकलन का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन बीएमसी के खजाने में 3196 करोड़ रुपए राजस्व जमा हुआ था. लगभग 1304 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा हुआ था. लगभग 30 प्रतिशत की कमी रही थी. थी. आगे चलकर समय सीमा बढ़ाकर टैक्स संकलन किया गया था. वर्ष 2024-25 के लिए 5847 करोड़ 68 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बीएमसी ने टैक्स संग्रह का लक्ष्य लगभग 6,200 करोड़ रुपये निर्धारित किया था.