AI की मुंबई-मेलबर्न उड़ान मार्च से होगी बंद
मुंबई : एयर इंडिया ने सप्ताह में तीन बार सेवा देने वाली मुंबई-मेलबर्न रूट को मार्च के अंत से मौसमी परिचालन में बदलने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों के पास दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान का कोई विकल्प नहीं रह गया है. एयरलाइन ने 29 मार्च से 13 सितंबर तक मुंबई से मेलबर्न जाने वाली फ्लाइट A1310 और मेलबर्न से मुंबई वापस आने वाली फ्लाइट A1311 का परिचालन निलंबित कर दिया है. मुंबई और मेलबर्न के बीच मार्च से सितंबर के बीच पांच महीने से अधिक समय तक कोई सीधी उड़ान सेवा नहीं होगी. इस कदम से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले 30,000 से अधिक यात्रियों के प्रभावित होने की आशंका है. इस रूट पर सीधी उड़ानें 14 सितंबर से बदले हुए टाइमटेबल के साथ फिर से शुरू होगी. फ्लाइट A1310 जो छत्रपत्ति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 12.50 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे मेलबर्न पहुंचती है, वह रात 1.35 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, फ्लाइट A1311 जो रात 8 बजे मेलबर्न से रवाना होकर सुबह 2.35 बजे मुंबई पहुंचती है, वह बदले हुए टाइम-टेबल के अनुसार शाम 7 बजे रवाना होगी और सुबह 2.35 बजे मुंबई पहुंचेगी. मुंबई और मेलबर्न के बीच एकमात्र सीधी उड़ान के निलंबन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय बढ़ जाएगा, जो वर्तमान में लगभग 12 घंटे का समय लेता है. कनेक्टिंग फ्लाइट के अन्य विकल्पों में यात्रा पूरी करने में अधिक समय लगता है.