दिल्ली: विधानसभा चुनाव का नतीजा आने से करीब 20 घंटे पहले देश की राजधानी में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक टीम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित घर पर पहुंची. वह ‘आप’ सांसद संजय सिंह की ओर से लगाए गए उन आरोपों की जांच करने आई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने उनके कुछ उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर देते हुए उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता दिया है. एसीबी की यह टीम 5 घंटे तक उनके निवास के बाहर रही. इसके बाद वहां पर एक नोटिस देकर आ गई. नोटिस मे 5 सवाल किये गये है .इसमे किन विधायकों को प्रस्ताव आए हैं. किस नंबर से किस आदमी ने फोन किया. क्या फोन करने वाले संबंधित उम्मीदवारों से पहले से परिचित हैं. इसके अलावा यह भी सवाल किया गया है कि ये पैसे किस तरह से देने का प्रस्ताव दिया गया था.