नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक महिला सरपंच ने अपनी सरपंची गिरवी रख दी. ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया. 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर उन्होंने अपने पद को ठेके पर दे दिया. उन्होंने गांव के ही सुरेश गरासिया को सरपंची सौंप दी. मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. वहीं, जनपद सीईओ ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी. इस तरह का अनुबंध करने का यह देश का पहला मामला माना जा रहा है.