मथुरा की लोकसभा सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राजस्थान सरकार से एक बिजली कर्मचारी के ट्रांसफर की सिफारिश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है।
दरअसल, जिस कर्मचारी निरंजन के लिए यह पत्र लिखा गया है, उनकी पत्नी पूनम लंबे समय से बीमार चल रही हैं। पूनम का मायका मथुरा में है और उनकी देखभाल के लिए परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूनम अपनी समस्या लेकर मथुरा सांसद हेमा मालिनी के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनकी जान-पहचान किसी बड़े अधिकारी या नेता से नहीं है, जिसके कारण उनके पति का ट्रांसफर संभव नहीं हो पा रहा है।
पूनम ने सांसद से आग्रह किया कि उनके पति का ट्रांसफर मथुरा के नजदीक करवा दिया जाए, ताकि उनकी देखभाल आसानी से हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी 8 साल की बेटी है, जिसकी उचित देखभाल भी संभव नहीं हो पा रही है। पूनम की गंभीर स्थिति को देखते हुए हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि निरंजन के ट्रांसफर पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।
हेमा मालिनी द्वारा लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला आम जनता की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता को दर्शाता है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री इस अनुरोध पर क्या निर्णय लेते हैं।