भारती सिंह भारतीय मनोरंजन जगत की प्रसिद्ध कॉमेडियन, अभिनेत्री और होस्ट हैं। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त ह्यूमर से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अमृतसर से पूरी की और बाद में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
भारती का सफर आसान नहीं था। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने हुनर पर भरोसा रखा और 2008 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया। इस शो में उन्होंने अपनी अनोखी कॉमेडी स्टाइल से सबको हंसा दिया और फाइनलिस्ट बनीं। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी सर्कस, झलक दिखला जा, नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी जैसे कई बड़े रियलिटी शोज़ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारती की लोकप्रियता सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रही, उन्होंने कई अवॉर्ड शोज़ और बड़े इवेंट्स को भी होस्ट किया है। उनके चुलबुले अंदाज और बेबाक ह्यूमर की वजह से वे दर्शकों की पसंदीदा कॉमेडियन बन गईं। 2017 में भारती ने लेखक और स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की।
भारती सिंह ने अपने संघर्ष, मेहनत और टैलेंट से भारतीय कॉमेडी जगत में खास मुकाम हासिल किया है। वे न केवल एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक शख्सियत भी हैं, जिन्होंने साबित किया कि कठिनाइयों के बावजूद अगर मेहनत की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है।
