प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर उन्हें असीम शांति और संतोष की अनुभूति हुई।
संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी बांह का केसरिया कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहना था। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप किया। उनके गले में भी एक रुद्राक्ष की माला थी। स्नान के बाद उन्होंने दूध से मां गंगा का अभिषेक किया और फूल-मालाएं अर्पित कर आरती की। इस अवसर पर पुरोहितों ने उनके माथे पर चंदन का तिलक लगाया और गंगाजल से आचमन कराया। प्रधानमंत्री ने मां गंगा को चुनरी भी अर्पित की।

पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी घाट से बाहर आए तो उन्होंने काले रंग का कुर्ता, जैकेट, सफेद पायजामा और हिमाचली टोपी धारण की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और इसके बाद कार में सवार होकर अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।