नागपुर : मानकापुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई. 58 वर्षीय नराधम ने परिसर में रहने वाली ढाई वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत की. घटना प्रकाश में आने के बाद परिजन और परिसर के नागरिकों ने उसे जमकर लतिया दिया. बाद में पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने पीड़ित बच्ची के पालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पकड़ा गया आरोपी प्रदीप गोविंदराव देवकते बताया गया. प्रदीप ट्रेजरी विभाग में कार्यरत था और स्वेच्छा निवृत्ति लेकर मानकापुर परिसर में रहता है. जानकारी के अनुसार बच्ची दोपहर के वक्त अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान पास रहने वाला प्रदीप वहां आया.