नागपुर : शहर के एक प्रमुख सहकारी संस्था की ओर से एनसीएलटी में गई डाइंग कंपनी को खरीदी करने का प्रयास किया जा रहा है. इस ‘डाइंग’ कंपनी में निर्मल निवेश को लेकर शहर में तरह-तरह की बातें शुरू हो गई है. उनका कहना है कि ‘उज्ज्वल’ भविष्य के लिए जिस निवेश की कोशिश की जा रही है उससे सहकारी संस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता और इससे बैंक और सहकारी संस्था ‘संकट’ में आ सकती है. सूत्रों ने बताया कि 1989 में स्थापित सहकारी संस्था ने निश्चित रूप से विकास की है और कई नए आयाम छुए हैं लेकिन पिछले कुछ समय से बैंक और संस्था के निवेश का पैसा दसरे कार्यों में लगाया जा रहा है. इससे निवेशक में ‘भय’ का वातावरण तैयार हो रहा है. कई निवेशकों ने बताया कि बोर्ड में भी इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और कई सदस्यों ने इसका विरोध भी किया है, लेकिन संचालक ‘उज्ज्वल भविष्य’ का हवाला देकर निवेश करने को आतुर हैं. उनका कहना है कि कहीं ‘निर्मल’ निवेश खाताधारकों पर भारी न पड़ जाए. हजारों खाताधारक इस निर्णय से डरे हुए हैं. कुछ लोगों ने आरबीआई में इसकी शिकायत ऑनलाइन भी की है. उन्होंने आरबीआई से इस मुद्दे पर दखल देने की भी मांग की है ताकि निवेशित राशि सरक्षित रहे.