दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि उनकी नीति संतुष्टि नहीं बल्कि संतुष्टिकरण की है. उससे ही विकसित भारत का सपना साकार किया जाएगा. इसके साथ ही पहली बार प्रधानमंत्री ने परोक्ष रूप से संकेत दिया कि वह वर्ष 2029 का चुनाव भी लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह तो हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल ही है. हम आगे भी अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार जवाब दिया. अपने 90 मिनट के भाषण में उन्होंने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी राष्ट्रपति पर टिप्पणी की गई. ऐसे लोग जो झोपड़ी में गरीबों के घर में जाकर फोटो सेशन कराते हैं. उनको गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. राहुल गांधी ने कहा था कि उत्पादन बढ़ाने, एआई के प्रयोग से सफलता मिलेगी. इस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 50 साल पीछे रह गए हैं. लेकिन केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद हमने डबल एआई की बात की. दुनिया ने भारत के प्रयासों को सराहा और स्वीकार किया है. हम गेमिंग और एआई में आगे बढ़ रहे हैं. स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनाए. वहां से निकले बच्चे दुनिया में नाम कमा रहे हैं.