अहमदाबाद. गुजरात में जूनागढ़ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस हर्षद मेहता के बाद अब आईपीएस अभय चुडासमा ने त्यागपत्र दे दिया है. सरकार ने चुडासमा के इस्तीफे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पिछले साल नवंबर में चुडासमा के राजनीति में आने की अटकलें लगी थीं तब उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे. अब चुडासमा ने सेवानिवृत्ति से पहले इस्तीफा दे दिया है. चुडासमा गुजरात पुलिस में अपने शक्तिशाली नेटवर्क और कड़क छवि के लिए जाने गए, हालांकि उन्हें सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जेल भी काटनी पड़ी थी. वह कुछ समय के निलंबित भी रहे.
प्रोन्नत होकर बने आईपीएस : अभय चुडासमा वर्तमान में गुजरात पुलिस में अतरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. चुडासमा की सेवानिवृत्ति में अभी आठ महीने का समय बाकी थी. चुडासमा 1999 बैच के आईपीएस बने थे.