भंडारा : घर में कोई न होने का फायदा उठाकर चोरों ने नकदी और 75 हजार रुपये के गहनों की चोरी कर ली. घटना मोहाडी तहसील के जांब में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांब के झुलेश शालिक वंजारी के घर में कोई नहीं था. चोरों ने घर का दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के गहने और नगदी चोरी कर ले गए. इसके बाद चोरों ने जांब के टीकाराम गभने के घर में भी चोरी करने की कोशिश की. चोरों ने उनके नए घर का ताला तोड़कर सामान को उलट-पुलट किया. चोरों ने घर के सभी सदस्य दूसरे घर में सो रहे थे, इसका फायदा उठाया और बाहर से दरवाजे बंद करके नए घर में घुस गए. हालांकि, उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. शिकायत आंधलगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए भंडारा पुलिस और डॉग स्कॉट को भी इस मामले की जांच के लिए बुलाया गया. डॉग स्कॉट के माध्यम से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया गया. इससे पहले भी जांब में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. कुछ दिन पहले कांद्री बाजार में भी कई मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आयी थी. इस घटना ने आंधलगांव पुलिस के लिए चोरों को पकडने के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.
नकदी और गहनों की चोरी

Leave a Comment
Leave a Comment