कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ अपने पुराने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब किंग खान उनके चर्चित किरदार ‘लल्ली’ के गेटअप में आए, तो वह भावुक हो गई थीं।
इमोशनल हुआ था पल
भारती ने कहा, “मैं इंडस्ट्री में नई थी और गांव से आई थी। मुझे शाहरुख के स्टारडम का अंदाजा नहीं था। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वह ‘लल्ली’ का किरदार निभाएंगे, तो उन्होंने बिना झिझक हां कह दिया।” भारती ने आगे बताया कि शाहरुख ने ना सिर्फ विग पहनी, बल्कि उन्होंने फ्रॉक पहनकर पूरी तरह किरदार में ढलने की इच्छा जताई। जब शाहरुख ने लल्ली का गेटअप लिया, तो भारती अपने आंसू रोक नहीं पाईं।
यह घटना कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो के दौरान हुई थी, जिसमें शाहरुख बतौर गेस्ट आए थे। इस मजेदार मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख कहते नजर आ रहे हैं, “पहले ही लोग मुझे माचो हीरो नहीं मानते, अब तो जो थोड़ा-बहुत मानते थे, वो भी नहीं मानेंगे!”

आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे। साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। अब साल 2026 में उनकी फिल्म ‘किंग’ रिलीज होगी, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।