नागपुर : अजनी चौक पर एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोपहिया वाहन पर फूड डिलीवरी करने जा रहे 2 युवकों को उड़ा दिया. इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक लोकमान्यनगर निवासी चेतन राजेश्वर गावड़े (22) बताया गया. पुलिस ने जख्मी दोस्त आईसी चौक, हिंगना रोड निवासी विशाल नरेंद्र यादव (23) की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक अजनी रेलवे क्वार्टर निवासी अजनान इजरार हुसैन (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चेतन मूलतः गड़चिरोली का रहने वाला था. हिंगना की एक कंपनी में काम करता था. विशाल भी चंद्रपुर का रहने वाला है. वह एक कंपनी में पर्यवेक्षक है और रात के समय जोमाटो कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता है. दोनों दोस्त अक्सर साथ में ही घूमते थे. सोमवार की रात 2.30 बजे के दौरान विशाल को बर्डी के एक होटल से मानेवाडा का ऑर्डर मिला.