लोकसभा में राहुल गांधी का आरोप: महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी, 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महज पांच महीनों में महाराष्ट्र में 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी के बराबर है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग से आंकड़े मांगे, लेकिन आयोग ने कोई जानकारी नहीं दी।
उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाया, प्रधानमंत्री ने अपनी नजरें नीचे कर लीं। राहुल गांधी ने कहा, “मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा, लेकिन यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र के मतदाता सूची में कुछ गड़बड़ है। आखिर कैसे महज पांच महीने में इतने बड़े पैमाने पर मतदाता जोड़े गए?”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के विस्तृत आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बीच सिर्फ पांच महीने का अंतर था, फिर भी मतदाता संख्या में इतना बड़ा बदलाव कैसे हुआ? उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की, ताकि चुनावी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की निष्पक्षता बनी रहे।
राहुल गांधी का यह बयान चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची में संभावित धांधली को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ सकता है। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठा रहा है, और अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया क्या होती है।
