अंजलि दमानिया का खुलासा: धनंजय मुंडे पर लगाए गंभीर आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने मंगलवार को मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर ‘खुलासा बम’ फोड़ने का दावा किया है। दमानिया ने कहा कि इस खुलासे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी मुंडे का समर्थन नहीं करेंगे, और कैबिनेट मंत्री के लिए राजनीतिक संकट खड़ा हो जाएगा।
दमानिया ने आरोप लगाया कि उनके पास भ्रष्टाचार के नए सबूत हैं, जो मंत्री मुंडे के खिलाफ बहुत चौंकाने वाली जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद इन सबूतों को भगवानगड़ के पास लेकर जाएंगी और मुंडे के इस्तीफे की मांग करेंगी। दमानिया का मानना है कि जब तक मंत्री मुंडे इस्तीफा नहीं देते, तब तक सरपंच संतोष देशमुख को न्याय नहीं मिलेगा।
दमानिया ने आगे कहा कि इस खुलासे के बाद राज्य सरकार को कोई बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उनके अनुसार, यह सबूत इतने गंभीर और चौंकाने वाले हैं कि सरकार के लिए उन्हें नजरअंदाज करना संभव नहीं होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि मुंडे खुद इस मामले में इस्तीफा देंगे, क्योंकि आरोपों के बाद उनकी स्थिति असहनीय हो जाएगी।
यह घटनाक्रम राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है और आने वाले समय में राजनीतिक घमासान को और बढ़ा सकता है।
