भिवंडी : शांतिनगर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह में कुल 5 आरोपी शामिल थे, जिनमें से 2 नाबालिग हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 12 मोबाइल फोन, 12 डेबिट कार्ड और 17 चेक बुक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल रब अब्दुल अहाद अंसारी, आतिक अहमद अंसारी और मोहम्मद बशर जकी उल्ला अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फातिमा नगर इलाके में कुछ लोग अलग-अलग नामों से बैंक खाते खोलकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. ठगी से प्राप्त धनराशि को यह लोग अपने खातों में ट्रांसफर करवाकर तुरंत निकाल लेते थे. सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे और उनकी टीम ने छापा मारा और पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपियों के बैंक खातों में महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक सहित कई राज्यों से 35 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे.