मुंबई : उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट अपनी ही सरकार के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. इसकी वजह है शिरसाट का दोनों शिवसेना को फिर से एक करने अर्थात पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मौजूदा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के फिर से साथ लाने की इच्छा व्यक्त करना. शनिवार को व्यक्त की गई इस इच्छा के लिए बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पहले ही शिरसाट पर बरस चुके हैं, लेकिन यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. रविवार को शिरसाट को उनकी अपनी सरकार के दो मंत्री योगेश कदम (शिवसेना-शिंदे गुट) तथा नितेश राणे (बीजेपी) ने भी फटकार लगा दी. शिरसाट ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि अब जोड़ने का समय आ गया है. उन्होंने कहा था कि अभी तक दोनों के बीच दूरियां इतनी नहीं बढ़ी है. दोनों शिवसेना को फिर से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा था कि शिवसेना के दो हिस्सों में बंटने का बहुत दुख होता है.
उद्धव-शिंदे को साथ लाने की इच्छा पर भड़के कदम

Leave a Comment
Leave a Comment