भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी बेहद निराशाजनक रही। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोहली सिर्फ 15 गेंद ही टिक सके और मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी खराब फॉर्म को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।
कोहली की वापसी को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 5000 दर्शक पहुंचे थे। जैसे ही वह बल्लेबाजी करने उतरे, स्टेडियम में “कोहली-कोहली” और “आरसीबी-आरसीबी” के नारे गूंजने लगे। लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चली। रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया और कई दर्शक निराश होकर वापस लौट गए।

कोहली की रणजी में वापसी को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह था, लेकिन उनकी संघर्षपूर्ण पारी ने उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय टीम को जल्द ही कई बड़े मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बन सकती है।