सोनिया गांधी के बयान पर विवाद, बीजेपी ने किया हंगामा
विशेष प्रतिनिधि। बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद संसद परिसर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी ने टिप्पणी की कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में एक ही बात को बार-बार दोहरा रही थीं। इस पर सोनिया गांधी ने कहा, “राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी, मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा।”
सोनिया गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे राष्ट्रपति का अपमान करार दिया। बीजेपी प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दलित-आदिवासी समाज का भी अपमान है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी का यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि आदिवासी महिला राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस की ओर से इस पर सफाई देते हुए कहा गया कि सोनिया गांधी की मंशा राष्ट्रपति का अपमान करने की नहीं थी, बल्कि उन्होंने संवेदनशीलता के साथ उनकी थकान को लेकर चिंता जताई थी। पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी गैरजरूरी तरीके से इस मामले को तूल दे रही है।
संसद परिसर में इस मुद्दे को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई, और बीजेपी सांसदों ने सोनिया गांधी से माफी की मांग की। इस बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गर्मा सकता है।
