‘आप-दा’ को देखा, अब ‘कमल’ को देखें
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, आप-दा भी देखी. अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए, ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है. उन्होंने कांग्रेस और आप पर विगत 25 सालों में दिल्ली वासियों की दो-दो पीढ़ी ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया और मतदाताओं से एक बार भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी की सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया. मोदी ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि ‘विकसित भारत’ की राजधानी भी एक विकसित देश का ‘मॉडल शहर’ बने. यह 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं. इसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी था और फिर11 साल आप-दा सरकार को मिले. लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है. किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल राज किया, फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव और वही प्रदूषण है. पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला. इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है. मोदी ने कहा कि उन्हें 11 साल के लंबित काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है. इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं… मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए. उन्होंने दावा किया कि 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाएगा. ये मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए.