बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी: गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य समापन
दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बुधवार शाम को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिससे गणतंत्र दिवस के चार दिवसीय उत्सव का समापन हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के बैंड ने 30 भारतीय धुनों की शानदार प्रस्तुति दी।

समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत कई केंद्रीय मंत्री और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आम जनता ने भी इस भव्य आयोजन का आनंद लिया। विजय चौक और आसपास की प्रमुख सरकारी इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया, जिससे वातावरण बेहद मनमोहक लग रहा था।
समारोह की शुरुआत में भारतीय सेना ने राष्ट्रपति को नेशनल सैल्यूट दिया, जो सम्मान और अनुशासन का प्रतीक है। इस दौरान “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “सारे जहां से अच्छा”, “कदम-कदम बढ़ाए जा” जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनें गूंज उठीं, जिससे दर्शक भावविभोर हो उठे।
बीटिंग द रिट्रीट परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है और इसे गणतंत्र दिवस समारोह के आधिकारिक समापन के रूप में मनाया जाता है। यह आयोजन न केवल भारतीय सैन्य परंपरा की गौरवशाली झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सम्मान का भी प्रतीक है।