सुको में तारीख पर तारीख, अब 25 फरवरी को अगली सुनवाई
मुंबई: ठाणे, पुणे, नासिक, नासिक, नागपुर मनपा सहित कई नगर पालिकाओं, जिला परिषदों और पंचायतों के चुनाव का बेसन्नी से इंतजार कर रहे महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों एवं जनता को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर निराशा हाथ लगी. मनपाओं (निकायों) में ओबीसी आरक्षण को लेकर हुए विवाद के कारण लगभग 5 वर्षों से निकाय चुनाव नहीं हो सके हैं. देश की सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है. मंगलवार को मामले की सुनवाई तो हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका और मामला 25 फरवरी तक के लिए टल गया.