दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर कहा, प्रधानमंत्री ऐलान करें कि किसी भी अमीर आदमी का लोन माफ नहीं होगा. केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिख कर कहा, अमीरों का लोन माफ मत करो, आधी हो जाएंगी टैक्स दरें. केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिख कर कहा, माफ करना है तो किसानों के लोन, मिडिल क्लास के होम लोन माफ करो. इस पैसे से मिडिल क्लास का बहुत फायदा होगा. केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने हिसाब लगाया है अगर अमीरों का लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी. 12 लाख सालाना कमाने वाला व्यक्ति अपनी तनख्वाह टैक्स में देता है, ये मिडिल क्लास का दुख है. केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी के दौरान केजरीवाल ने कहा, मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी को अहम मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है. जिसमें मैंने बताया है कि दोस्तों पर सारा खजाना लुटा रही है. तरीका ये है कि पहले अपने अरबपति दोस्तों को कर्ज देते हैं, फिर माफ कर देते हैं. अभी तक 400 से 500 अरबपति दोस्तों के 10 लाख करोड़ माफ कर दिए हैं. इनके एक दोस्त पर 47 करोड़ का कर्ज था उसके 46 करोड़ माफ कर दिए हैं. केजरीवाल ने आगे कहा, इतने पैसों में मैंने महिलाओं के लिए बस फ्री की है. 12 लाख कमाने वाला आदमी 6 लाख टैक्स देता है.