देहरादून : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी सोमवार से लागू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च करते हुए इसका ऐलान किया. यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड अब भारत का पहला राज्य बन गया है. 27 जनवरी को यूसीसी लागू किए जाने की तारीख पहले से तय की गई थी. धामी ने यूसीसी का पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि यह दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है. ड्राफ्ट बनाने में टीम ने कड़ी मेहनत की है.