भीषण विस्फोट के बाद 48 घंटे के भीतर निकला आदेश
अब दीपक देशमुख होंगे नए सीजीएम
आयुध निर्माणी भंडारा (जवाहर नगर) में शुक्रवार, 24 जनवरी को हुए भीषण विस्फोट के बाद तीन वरिष्ठ अधिकारियों के आनन-फानन में तबादले कर दिए गए है। इनमें आयुध निर्माणी के चीफ जनरल मैनेजर सुनील सप्रे, जनरल मैनेजर अनुज किशोर प्रसाद तथा ललित कुमार का समावेश है। अब निर्माणी के नए चौफ जनरल मैनेजर दीपक उध्दवराव देशमुख होंगे। इससे पूर्व देशमुख पुणे में जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत थे। इस भीषण विस्फोट में आठ लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के 48 घंटे के भीतर यानी 26 जनवरी को कृते अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मो. शहीर फारूकी ने तबादले का आदेश निकाला है। विस्फोट की घटना के बाद यह विभागीय पहली कार्रवाई है। बता दें कि आयुध निर्माणी के लो टेंपरेचर प्लास्टिक एक्पोजर (एलटीपी) 23 इमारत में 24 जनवरी की सुबह 10.40 बजे भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें आठ लोगों को दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद अलग-अलग तीन दलों ने जांच शुरू कर दी है। पर कृते अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मो. शहीर फारूकी ने 26 जनवरी को आदेश निकालकर आयुध निर्माणी के प्रमुख अधिकारियों के तबादले कर दिए तथा चीफ जनरल मैनेरज सुनील सप्रे को तत्काल पद दीपक देशमुख को सौंपकर पुणे के मुख्यालय में पहुंचने के आदेश दिए है। जबकि अनुज किशोर प्रसाद भंडारा में रहकर पुणे मुख्यालय के आदेश पर भंडारा के निर्माणी में काम करेंगे। काम की रिपोर्ट पुणे को करनी होगी। वहीं जनरल मैनेजर ललित कुमार को पुणे मुख्यालय में सुरक्षा विभाग में भेजा गया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि रक्षा मंत्रालय ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है