प्रयागराज : गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को साधु-संतों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई. उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी संगम तट पर मौजूद रहे. दोनों लोगों ने भी गंगा में डुबकी लगाई. रामदेव समेत अन्य संतों ने हाथ में गंगाजल लेकर अमित शाह को स्नान करवाते नजर आए. इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच सूर्य उपासना की. स्नान के बाद शाह ने जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन किया. वे करीब पांच घंटे तक महाकुंभमें रहे.