मुंबई : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की राकां में मंत्री पद को लेकर नेताओं का असंतोष खत्म ही नहीं हो रहा है. मंत्री पद नहीं मिलने से राकां (अजीत पवार) पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री छगन भुजबल नाराज हैं, तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता नरहरि झिरवल कैबिनेट मंत्री व पालक मंत्री बनने के बाद भी खुश नहीं हैं. अपने जिले के बजाय हिंगोली का पालक मंत्री पद दिए जाने से नाराज झिरवल अपने आक्रोश पर नियंत्रण नहीं रख पाए. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि एक गरीब विधायक को गरीब जिले का पालक मंत्री बनाया है. झिरवल ने कहा कि इसलिए अब जब मैं मुंबई जाऊंगा तो अपने वरिष्ठों से पूहूंगा कि आपने एक गरीब व्यक्ति को एक गरीब जिला क्यों दिया?