मुंबई: एलआईसी के फंड हाउस एलआईसी म्यूचुअल फंड ने मौजूदा मंदी के हालात में अपनी नई विविधिकृत एवं कम जोखिम वाली निवेश योजना ‘एलआईसी एमएफ मल्टी एसेट एलोकेशन फंड’ पेश की है. यह एक ओपन-एंडेड योजना है, जो इक्विटी, डेब्ट और सोने में निवेश करेगी. यह नया फंड ऑफर निवेश के लिए 24 जनवरी को खुलेगा और 7 फरवरी 2025 को बंद होगा. योजना का निवेश उद्देश्य इक्विटी, डेब्ट और मनी मार्केट तथा सोने के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की यूनिट में निवेश कर पूंजी में दीर्घकालिक वृद्धि करना है. इस योजना के फंड मैनेजर निखिल रुंगटा, सुमित भटनागर और प्रतीक श्रॉफ होंगे. एलआईसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आर. के. झा ने कहा कि ‘मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि ये एक ही जगह पर निवेश के जोखिम को कम करते हैं और परिसंपत्तियों का बेहतर डायवर्सिफिकेशन सुनिश्चित करते हैं. एलआईसी म्यूचुअल फंड के सह-मुख्य निवेश अधिकारी (इक्विटी) निखिल रुंगटा ने कहा कि मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड एक ऐसा समाधान है, जो इक्विटी की वृद्धि की ताकत, डेट की आय उत्पन्न करने की क्षमता और कमोडिटीज के लचीलेपन को एक साथ लाता है.
