दिल्ली : फ्यूचर समिट में केंद्रीय नागरिक उड्डड्यन मंत्री राम मोहन नायडू ने भारत के एविएशन सेक्टर को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले दिनों में एक बड़ा इंटरनेशनल एविएशन हब बन सकता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे आज दुबई है. उन्होंने बताया कि भारत फिलहाल एविएशन मार्केट में तीसरे स्थान पर है, लेकिन तेजी से बढ़ते 10-15% ग्रोथ रेट को देखते हुए, जल्द ही हम नंबर वन बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और प्राइवेट सेक्टर मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे भारत को एक प्रमुख एविएशन हब बनाने में मदद मिलेगी. एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियों के रिकॉर्ड विमान ऑर्डर इस दिशा में एक बड़ा कदम हैं.