अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़कर हथौड़े से मारने की घटना सामने आई है. इसे लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया, पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. आगे की जांच जारी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें व्यक्ति को लंबी स्टील की सीढी का उपयोग करके हथौड़ा लेकर प्रतिमा पर चढ़ते देखा जा सकता है.