नंदुरबार : लोकसभा में नंदुरबार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा बहुमत प्राप्त था. हालांकि, विधानसभा में यह तस्वीर बदल गई. आखिर महागठबंधन के वोटों में वृद्धि कैसे हुई? यह प्रश्न अभी भी अनुत्तरित है. इसलिए, लोकसभा में अक्कलकुवा, शहादा और साकरी विधानसभा क्षेत्रों से पराजित कांग्रेस उम्मीदवारों ने विजयी उम्मीदवारों के चयन को चुनौती देते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय की औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) पीठ में याचिका दायर की है. सांसद अधिवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नहीं हुए. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है. यह संवैधानिक निकाय स्वायत्त है लेकिन मोदी सरकार ने सभी संवैधानिक संस्थाओं में हस्तक्षेप किया है. मौजूदा चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह भाजपा कार्यकर्ता हों. उन्होंने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव और उसके छह महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा हुआ. उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच छह महीने में 50 लाख मतदाता कैसे बढ़ गए.