भुजबल नहीं जाएंगे
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के अधिवेशन के बाद महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुति के एक और प्रमुख घटक दल राकां (अजीत पवार) का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार से शिर्डी में आयोजित किया जा रहा है. राकां के इस राज्यव्यापी नव संकल्प शिविर में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, पार्टी के प्रमुख नेता प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनिल तटकरे एवं अन्य प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ पार्टी 020 की भविष्य की योजनाओं पर मंथन करेंगे तथा आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में रोड मैप पर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि पार्टी के प्रमुख नेता छगन भुजबल इस अधिवेशन में शामिल नहीं होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली उल्लेखनीय सफलता के बाद अजीत पवार की राकां के नेताओं के हौसले बुलंद है. सकारात्मक माहौल में पार्टी के प्रभाव के विस्तार की व्यापक योजना के तहत पार्टी का राज्यव्यापी अधिवेशन 18 जनवरी और 19 जनवरी को शिर्डी में आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में पार्टी के सदस्यता पंजीकरण अभियान की रूपरेखा भी तय की जाएगी.