गोंदिया : तिरोड़ा थाने के तहत इंदोरा (खुर्द) में फिर्यादी पुलिस सिपाही उत्रेश्वर घुगे ने पुलिस टीम के साथ सचिन खेमलाल सुरसाउत (30) के पान ठेले की तलाशी ली तो वहां से 585 रु. का तंबाकूजन्य पदार्थ मिला. जिसमें 10 नग बीड़ी के कट्टे, मानव बीड़ी, जीएम ठवकर तंबाकू, क्लासिस लेबल लगे सिगरेट का एक पैकेट, क्रश लेबल वाले एक नग सिगरेट का पैकेट इस प्रकार कुल 585 रु. का माल जब्त किया गया. फिर्यादी की शिकायत पर तिरोड़ा पलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पलिस हवलदार कडमते कर रहे है.