दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला तेज करते हुए कहा है कि मोदी सरकार अपने सांसदों के पता पर फर्जी व्हेट बना रही है. आप के सांसद संजय सिंह ने कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा ने अपने बंगले के पते पर 35 वोटर आईडी बनवाने के आवेदन दिये हैं. संजय सिंह ने कहा कि भाज्या सीधे मुकाबला में चुनाव नहीं जीत सकती है. यही वजह है कि उसने दिल्ली में फार्जी मतदाता बनाने शुरू कर दिये हैं. इसके सभी नेताओं के पते पर अगर बोट की जांच की जाए तो हर घर में दर्जनों बोटर मिलेंगे. भाजपा किस तरह से फार्जी बोट बनवाने का काम कर रही है. उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रवेश वर्मा खुले अहम अपने पते पर मोटर बनवा रहे हैं. रोचक बात यह है कि यह लोकसभा चुनाव नहीं लड़े. वह सांसद नहीं हैं. लेकिन फर्जी बोट बनवाने के लिए उन्होंने बतौर सांसद मिले बंगले की खाली नहीं किया है. यह बिना सांसद रहते हुए सरकारी बंगले पर कब्जा किये हुए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने उस ओर से आंख मुंद रखी है.