दिल्ली : दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी एक 12वीं के छात्र ने भेजी थी. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी छात्र को हिरासत में लिया. उसने पूछताछ में बताया पूछताछ कि वह एग्जाम नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ईमेल भेजा. स्कूलों को शक न हो इसलिए उसने अपने स्कूल के साथ- साथ दिल्ली के 23 स्कूलों को ईमेल में टैग किया. हालांकि, आरोपी छात्र किस स्कूल का है और उसने कब-कब कौन-कौन से स्कूलों को धमकाया था, इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है.