मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब राज्य में विपक्ष की महाविकास आघाड़ी टूट के कगार पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) ने कांग्रेस को छोड़ अरविन्द केजरीवाल की आप पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इससे आग और भड़क गई है. यूबीटी प्रवक्ता संजय राऊत ने गठबंधन में टूट का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था और नतीजे भी अच्छे रहे. उसके बाद, हम सभी की, खासकर कांग्रेस की यह जिम्मेदारी थी कि महाविकास आघाड़ी के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन को जिंदा रखे. एक साथ बैठ कर आगे का रोड मैप तैयार करे लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाई, दिल्ली के चुनाव में आप को समर्थन देने पर यूबीटी सांसद अनिल देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव में केजरीवाल ने हमारा समर्थन किया था इसलिए हम लोगों ने दिल्ली में उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है.