पटना : ईडी ने एक सहकारी बैंक में कथित गबन से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के एक विधायक सहित अन्य के परिसरों पर छापेमारी शुरू की. बिहार, बंगाल (कोलकाता), उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 18 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें राजद विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से संबद्ध परिसर भी शामिल हैं. राज्य पुलिस द्वारा बैंक और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ करीब 85 करोड़ रुपये के कथित गबन और धन शोधन से जुड़े इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.