दिल्ली : जोमैटो और स्विगी द्वारा “प्राइवेट लेबलिंग” और अलग-अलग ऐप के जरिये विवक कॉमर्स फूड डिलिवरी में उनके हालिया कदम का विरोध करते हुए भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) ने कहा कि वह संबंधित नियामक प्राधिकरणों के पास शिकायत दर्ज कराएगा और उनके बाजार पर दबदबे को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा. एनआरएआई के मुताबिक, दो फूड डिलिवरी दिग्गजों का ब्लिंकिट बिस्ट्रो और स्विगी स्नैक जैसे अपने स्वयं के क्विक कॉमर्स मंच के जरिये प्राइवेट लेबल वाला खाना पहुंचाना बाजार की निरपेक्षता का बुनियादी तौर पर उल्लंघन करता है.