मुंबई : गुरुवार को उद्धव ठाकरे के पुत्र और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात से डिप्टी सीएम शिंदे चिढ़े हुए हैं. उन्होंने कड़े शब्दों में आदित्य पर निशाना साधा है. शिंदे ने ठाकरे की तुलना गिरगिट से कर दी. शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारी सरकार को असंवैधानिक कहा करते थे. एक बार उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस को फटट्र्स कहा था. मैं रहूंगा या तो तुम रहोगे जैसी अमर्यादित भाषा बोलने वाले लोग इतनी जल्दी रंग बदल लेंगे. यह काफी हैरान करने वाला है. शिंदे ने आदित्य पर तंज कसते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि गिरगिट रंग बदलती है, लेकिन मैंने पहली बार ऐसी नई प्रजाति देखी है. जो इतनी जल्दी रंग बदल लेते हैं. आदित्य ने इसका दिया करारा जवाब, बोले, आईने में अपनी सूरत देखें शिंदे.