गोंदिया : राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेरी लाड़ली बहन’ योजना शुरू की है और अब तक इस योजना के तहत पात्र सभी लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया है, लेकिन अब सरकार ने घोषणा की है कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा और ढाई लाख से अधिक आय वाली और चार पहिया वाहन रखने वाली महिलाओं को इससे बाहर रखा जाएगा. बहरहाल, सरकार के इस फरमान को सुनकर अपात्र लाड़ली बहनों का डर बढ़ गया है. दरअसल, योजना के तहत राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओंके बैंक खातों में पांच चरणों में वित्तीय सहायता जमा की थी. चुनाव के तुरंत बाद विशेष सत्र के बाद छठा चरण जमा किया गया. सरकार को धीरे-धीरे इस बात का अहसास हो रहा है कि योजना का लाभ कई अपात्र महिलाओं ने भी लिया है इसलिए सरकार अब आयकर विभाग, परिवहन विभाग आदि की मदद से जांच करने जा रही है. इसमें परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक व परिवार में चार पहिया वाहन रखने वाली महिला को योजना से बाहर कर दिया जाएगा. इस बारे में महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे पहले ही बोल चुकी हैं.