मुंबई : फराह खान ने फरहान अख्तर को उनके खास दिन पर एक प्यारा सा गिफ्ट दिया है। फराह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें फरहान अपने 51वें जन्मदिन पर फराह के दिए गए तोहफे को खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तोहफे में फिल्म ‘क्रांति’ की डीवीडी है जिस पर फिल्म का विंटेज पोस्टा प्रिंट है। जब फरहान ने तोहफा खोला, तो वह हंसने लगे और फिर ‘क्रांति’ कर टाइटल ट्रैक गाना शुरू कर दिया। मनोज कुमार की यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। वीडियो में शिबानी दांडकर और जोया अख्तर भी दिखाई दे रही हैं। फराह ने कहा, ‘अपने छोटे भाई को क्या तोहफा दें जिसके पास सब कुछ है? बेशक हमारे बचपन का एक टुकड़ा। जन्मदिन मुबारक हो फरहान क्रांति’ को जारी रखें पसंदीदा फिल्म.