दिल्ली : चुनाव में कांग्रेस को नया झटका लगा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस की जगह आप को समर्थन देने का ऐलान किया था. उनके बाद अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है जिसके लिए केजरीवाल ने उनका धन्यवाद भी किया है. इन दलों के अलावा शिवसेना यूबीटी ने भी कांग्रेस को सलाह दी है कि उसे आप से लड़ने की जगह इंडिया गठबंधन के साझा दुश्मन भाजपा से लड़ना चाहिए. उसने कांग्रेस को सलाह दी थी कि वह आप के साथ अब भी बातचीत करे. शिवसेना यूबीटी ने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के आप की स्थिति मजबूत है. ऐसे में कांग्रेस और आप इस समय भी मिलकर लड़ने पर विचार करना चाहिए.